RAJASTHAN: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस में आग लगी, 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने किया दुख व्यक्त

RAJASTHAN:  हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस में आग लगी, 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने किया दुख व्यक्त

जालोर:  राजस्थान के जालोर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां शनिवार की देर रात एक हाइटेंशन तार की चपेट में एक बस आग गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है.वहीं इस हादसे में 36 लोग झुलस गए है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्मार्टम के लिए भेज कर घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

इस हादसे पर पीएम मोदी दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने ट्विटर हैंड़ल पर ट्वीट करके कहा कि राजस्थान के जालौर में हुए बस हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं उनके परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

हादसे में ब्यावर की सोनल, सुरभि, चांद देवी, अजमेर के राजेन्द्र और ड्राइवर धर्मचंद जैन की मौत हो गई। कंडक्टर की भी मौत हो गई। जो लोग झुलसे हैं उनमें से कुछ की पहचान हो पाई है. इनमें जयपुर की प्रियंका, अजमेर की निशा, ब्यावर की शकुंतला, अनौसी, भीलवाड़ा की शिल्पा बाफना, ब्यावर की सुनीता, जयपुर की सीमा, रितिका और शिल्पा शामिल हैं.

Leave a comment