Fake Aadhaar Card: इस राज्य में बनाए जा रहे है फर्जी आधार कार्ड, अब सरकार ने दिए CBI जांच के आदेश

Fake Aadhaar Card:  इस राज्य में बनाए जा रहे है फर्जी आधार कार्ड, अब सरकार ने दिए CBI जांच के आदेश

Rajasthan Fake Aadhaar Card Case:  राजस्थान सरकार ने फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। ये मामला पाकिस्तान की सीमा से लेकर सांचौर और अन्य जिलों में सामने आया है। यहां जानवरों की पुतलियों और पैरों के निशान का इस्तेमाल करके आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। राज्य के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने शनिवार को कहा कि सरकार पूरे राज्य में फर्जी आधार कार्ड बनाने वालों के खिलाफ़ अभियान चलाएगी।

बता दें कि जोगाराम पटेल ने आगे कहा कि पाकिस्तान के सीमावर्ती जिलों में संचालित अधिक मुक्त आधार केंद्रों की ओर से फर्जी आधार कार्ड बनाए जाना राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ बेहद गंभीर मामला है। राज्य सरकार की ओर से ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा मंत्री का कहना है कि आधार मशीनों की वार्षिक रिपोर्ट मंगाकर उनका भी परीक्षण किया जाएगा। ई-मित्र संचालकों की ओर से फ्री सेवाओं और शुल्क सेवाओं की राशि की जानकारी केंद्र के बाहर लिखा जाना अनिवार्य किया जाएगा। इससे आमजन से सेवाओं का अधिक शुल्क नहीं वसूला जा सकेगा।

इनपर हुई है कार्रवाई

सांचौर जिले में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले ई -मित्र संचालकों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से एक प्रकरण में जांच के दौरान आधार कार्ड का नामांकन रजिस्ट्रार, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधीन कार्यरत ऑपरेटर कन्हैयालाल की आईडी से होना पाया गया। मामले में शामिल ई -मित्र और आधार संचालकों के खिलाफ 21 जून 2024 को पुलिस थाना सरवाना, जिला सांचौर में पुलिस प्राथमिकी संख्या-63 दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की गई। पटेल ने कहा कि मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा की गई है।

Leave a comment