Rajasthan Elections 2023: सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया ऐसे में सरकार रिपीट होना तय है-अशोक गहलोत

Rajasthan Elections 2023:  सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया ऐसे में सरकार रिपीट होना तय है-अशोक गहलोत

Ashok Gehlot in Ajmer: राजस्थान के अजमेर जिले कांग्रेस की गारंटी यात्रा गांधी भवन से शुरू हुई। जोकि मदार गेट से क्लॉक टावर होते हुए पड़ाव, लाल कोठी, कैसरगंज, मार्टिन ब्रिज सेंट पॉल स्कूल से होती हुई अलवर गेट पहुंची। यात्रा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल हुए। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया। रोड़ शो में प्रभारी अमृता धवन सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने यात्रा की शुरुआत की है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रोड शो के जरिए आम सभा तक पहुंचे। जहां उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि विकास में कोई कमी नहीं आएगी। 5 साल में जो राजस्थान में माहौल बना है शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े हैं। राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा में 4 मुद्दे थे महंगाई,बेरोजगारी प्यार मोहब्बत भाईचारा और अमीरी गरीबी चारों मुद्दों को लेकर मिलकर आगे बढ़ रहे हैं। पूरे राजस्थान की जनता समझ चुकी है 5 साल में हमने काम किया है। राजस्थान आगे बढ़ रहा है।

राजस्थान में रिपीट होगी सरकार- सीएम

गहलोत ने कहा कि केरल के अंदर 70 साल से सरकार बदल रही है। इस बार वहां के चुनाव में गया तो वहां कहा गया इस बार CPM को रिपीट करेंगे। मैंने पूछा क्यों करोगे? तो बताया कि CPM कोरोना में अच्छा काम किया। तो मैंने मन में सोचा अगर कोरोना के नाम पर एक सरकार रिपीट हो सकती है तो राजस्थान में क्यों नहीं। राजस्थान में तो कोरोना में भी शानदार काम हुआ। दुनिया भर के देशों में राजस्थान मॉडल की तारीफ हुई।

राजस्थान में क्या नहीं हुआ-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में क्या नहीं हुआ? यहां कोरोना ही नहीं, कोरोना के बाद भी योजनाओं से जनता को फायदा मिला और जनता में सरकार के प्रति विश्वास बढा। सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया। ऐसे में सरकार रिपीट होना तय है।

Leave a comment