Rajasthan elections 2023: राजस्थान में भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, किए कई बड़े वादे

Rajasthan elections 2023: राजस्थान में भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, किए कई बड़े वादे

Rajasthan elections 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले है। सभी पार्टियां लोगों को लुभान के लिए बड़े-बड़े वादे कर रही है। इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जयपुर में 'राजस्थान संकल्प पत्र' जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज नेशनल प्रेस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि पत्रकार बंधुओं को नेशनल प्रेस डे के अवसर पर शुभकामनाएं और बधाई। चौथे स्तंभ के रूप में आप लोकतंत्र की सेवा कर रहे हैं।

जेपी नड्डा हमारा इतिहास रहा है कि हमने जो कहा है वो किया है और जो नहीं कहा है वो भी किया है। राजस्थान देश का एक मात्र राज्य है। जहां बिजली का दर सबसे महंगा और पेट्रोल-डीजल पर वैट सबसे ज्यादा है। यहां पेपर लीक ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

BJP के बड़े ऐलान  

  1. महिलाओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी
  2. मातृ वंदन की रकम बढ़ाई जाएगी. इसे 4 हजार से बढ़ाकर 8 हजार किया जाएगा
  3. एम्स और आईआईटी की तर्ज पर हर डिविजन पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
  4. एसआईटी करेगी पेपर लीक की जांच
  5. गेंहू की उपज को प्रति क्विंटल 2,700 रुपये में खरीदा जाएगा और एमएसपी के ऊपर बोनस दिया जाएगा.
  6. बेटी के जन्म पर दो लाख का सेर्विंग बॉन्ड दिया जाएगा
  7. कांग्रेस सरकार में नीलाम हुई किसानों की जमीन का उचित मुआवजा देने के लिए एक मुआवजा नीति बनाई जाएगी
  8. हर जिले में महिला थाना और हर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क और सभी प्रमुख शहरों में एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन करेंगे
  9. लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा
  10. पीएम उज्जवला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर प्रदान किया जाएगा
  11. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को यूनिफॉर्म आदि के लिए 1200 रुपए की वार्षिक सहायता प्रदान की जाएगी
  12. टूरिज्म की दृष्टि से टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन कौशल कोर्स बनाकर पांच लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर और इसी के साथ-साथ रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेंगे
  13. प्रदेश में अगले 5 साल में ढाई लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी

 

Leave a comment