Rajasthan ELECTION 2023: राजस्थान के पाली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा दावा किया है।उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा की सरकार बन रही है। मेरा संकल्प है कि हर गरीब, दलित, पिछड़े, हर परिवार तक जीवन की मूल सुविधाएं पहुंचे।पाली कभी पाला बदलता ही नहीं है।हिंदुस्तान में कहीं भी जाकर देखिए, खासकर गुजरात में तो कोई जिला ऐसा नहीं मिलेगा जहां पाली वाला भाजपा का झंडा लेकर न खड़ा हो।
पीएम मोदी ने कहा कि आज बड़े विश्वास से मैं 2 बात कह रहा हूं - पाली का भाजपा कार्यकर्ता और सोजत की मेंहदी का रंग, ये कभी भी उतरते नहीं हैं। पिछले कुछ दिनों से मैं राजस्थान में जहां जहां गया हूं, वहां एक स्वर में एक ही आवाज सुनाई दे रही है। जन जन की है यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश विकसित होने के लक्ष्य के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है। 21वीं सदी में भारत जिस ऊंचाई पर होगा, उसमें राजस्थान की भूमिका बहुत बड़ी होगी।
दुर्भाग्य से यहां पिछले 5 साल जो कांग्रेस सरकार रही है- पीएम मोदी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में ऐसी सरकार जरूरी है, जो प्रदेश के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे। दुर्भाग्य से यहां पिछले 5 साल जो कांग्रेस सरकार रही है, उसने लोगों को विकास में और पीछे धकेल दिया। यहां की कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ भी नहीं है। यहां की कांग्रेस सरकार के लिए परिवारवाद ही सबकुछ है।
Leave a comment