Rajasthan Congress Protest: राजस्थान में कांग्रेस का ‘हल्लाबोल’, राजस्थान सरकार को गिराने के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन

Rajasthan Congress Protest: राजस्थान में कांग्रेस का ‘हल्लाबोल’, राजस्थान सरकार को गिराने के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन

जयपुर: राजस्थान का सियासी संकट जारी है. पूरे राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है. जयपुर में भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर बीजेपी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही हैं. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी लोकतांत्रिक तरीके से बनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. बीजेपी इस समय तानाशाही पर उतर आई है. राजस्थान में गहलोत सरकार को गिराने की पूरी कोशिश हो रही है.  

शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आह्वान पर कांग्रेस पूरे राज्य में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर रही है. जयपुर में युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और बीजेपी विरोधी नारे लगाए. वहीं, कांग्रेस के धरना प्रदर्शन पर परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नापाक मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा. बीजेपी इस समय सरकार को गिराने के लिए साम दाम दंड भेद सभी तरह की रणनीति अपना रही है. इस समय बीजेपी लोकतंत्र की हत्या को करने में लगी है.

वहीं, दूसरी ओर जयपुर में कैबिनेट की बैठक को शाम 4 बजे तक टाल दिया है. सूत्रों का कहना है कि सीएम गहलोत राज्यपाल को कैबिनेट संशोधित प्रस्ताव भेज सकते है और विधानसभा सत्र को बुलाने की मांग करेंगे. गौरतलब है कि शुक्रवार को गहलोत को झटका लगने के बाद विधानसभा सत्र को बुलाने की मांग की गई थी. जिस पर राज्यपाल ने सत्र को बुलाने से इंकार कर दिया था. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा था कि कई विधायक कोरोना पॉजिटिव है. ऐसे में विधानसभा सत्र को नहीं बुलाया जा सकता है.

Leave a comment