Rajasthan: ‘चिंता मत कीजिए, मैं 50 साल तक यहीं हूं’ पायलट का मुख्यमंत्री पर तंज

Rajasthan: ‘चिंता मत कीजिए, मैं 50 साल तक यहीं हूं’ पायलट का मुख्यमंत्री पर तंज

जयपुर:  पंजाब के बाद राजस्थान कांग्रेस में भी कहल शुरू हो चुका है. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर एक बार फिर तंज कसते हुए मैं 50साल तक यहां पर हूं.लोग खुद को साधारण, जमीन से जुड़ा दिखाने की कोशिश करते हैं, लेकिन असलियत कुछ और ही. है. 2अक्टूबर को अशोक गहलोत के दिए उस बयान पलटवार किया है. जिसमें गहलोत ने कहा था कि अभी 15-20साल मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा, जिसे दुखी होना हो वह हो जाए.

किताब विमोचन समारोह में पायलट ने एक सवाल के जवाब में यूपी सरकार, केंद्र और बीजेपी की आड़ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी नाम लिए बिना निशाने पर लिया है. पायलट ने कहा कि अपने में खोट बताकर स्वीकार बहुत कम लोग कर पाते हैं. एक तो यह होता है कि आदमी सच्चाई से धरातल से जुड़ा हो. वास्तव में वह साधारण जिंदगी जीता हो. आजकल तो राजनीति पाखंड की भी तो हो गई.

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि कई लोग कहते हैं, बहुत जमीन से जुड़ा हूं, बहुत साधारण हूं, लेकिन असलियत कुछ और होती है. आप दिन में दो घंटे, चार घंटे, छह घंटे तो दिखावा कर सकते हैं, लेकिन चौबीस घंटे नहीं कर सकते. असलियत सामने आ जाती है, इसलिए बेहतर यह है कि जो आप हैं वो हैं, उसे स्वीकार करें. आपकी पर्सनैलिटी रियलिटी जो है जैसी है, उसे स्वीकार करें. जितना ज्यादा खुलकर हम जनता के सामने बात रखते हैं, जनता उसे स्वीकार करती है.

 

Leave a comment