RAJASTHAN: चिंतन शिविर में किसानों की आवाज बने भूपेंद्र सिंह हुड्डा ‘MSP पर लीगल गारंटी होनी चाहिए’

RAJASTHAN: चिंतन शिविर में किसानों की आवाज बने भूपेंद्र सिंह हुड्डा  ‘MSP पर लीगल गारंटी होनी चाहिए’

उदयपुर:  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने AICC के महासचिवों, प्रभारियों, PCC अध्यक्षों और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) नेताओं के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की।चितंन शिविर के बाद कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि सुझाव आए हैं कि हमें एक राष्ट्रीय कृषि ऋण राहत आयोग स्थापित करना चाहिए। किसान के डिफ़ॉल्ट में किसी की ज़मीन नीलाम न हो, कोई आपराधिक मामला न चलाया जाए। MSP पर लीगल गारंटी होनी चाहिए।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने को लेकर सीवर में गंभीरता से चर्चा की गई है। एमएसपी को लेकर शिविर में गंभीरता से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि किसानों की 2022 तक आमदनी दुगनी करने का विचार था पर ऐसा नहीं हुआ किसानों पर कर्जा के बोझ तले दबा दिया गया। किसान कर्ज में है और केंद्र सरकार की तरफ से कोई राहत नहीं दी गई। जहां जहां कांग्रेस की सरकार थी वहां पर कांग्रेस की सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया गया था। कांग्रेस का लक्ष्य किसानों का कर्ज माफ हो।

जानकारी के अनुसार 'चिंतन शिविर' से पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान नेता राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव से मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि कृषि क्षेत्र के अजेंडे को लेकर उन्होंने किसान नेता से मुलाकात की। हालांकि इस बैठक को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। हुड्डा को शिविर में कृषि क्षेत्र का कन्वेनर बनाया गया है और उनसे एक कृषि क्षेत्र का अजेंडा ड्राफ्ट करने को कहा गया है। 

Leave a comment