राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को आया हार्ट अटैक, पटना PMCH में कराया गया भर्ती

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को आया हार्ट अटैक, पटना PMCH में कराया गया भर्ती

Rajasthan Assembly Speaker Suffer Heart Attack:राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पटना में हार्ट अटैक आया है। उन्हें राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पटना स्थित पीएमसीएच में भर्ती करावाया गया है। देवानानी पटना में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शामिल होने गए थे।

देवनानी को एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाने की तैयारी हो रही है। हालांकि, इसके पहले उनकी तबीयत ठीक करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पीएमसीएच के आईसीयू में उन्हें पटना के कई नामी डॉक्टर देख रहे हैं। वहीं. बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि वासुदेव देवनानी को बेचैनी लग रही थी। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल भेजा गया।

ओम बिरला ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन   

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 20 जनवरी 2025 को पटना में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन किया। दो दिवसीय इस सम्मेलन का विषय है, "संविधान की 75वीं वर्षगांठ: संसद और राज्य विधानसभाओं का संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने में योगदान। इस सम्मेलन में राज्यसभा उपसभापति हरिवंश राय, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव समेत विपक्ष के भी कई नेताओं ने हिस्सा लिया।

27 साल के बाद बिहार में हो रहा ये सम्मेलन

बताया जाता है कि कांग्रेस के राधा नंदन झा जब 1982 में विधानसभा अध्यक्ष थे तो उस वक्त इस सम्मेलन में पूरे देश के पीठासीन पदाधिकारी ने शिरकत की थी। सोमवार यानी 20 जनवरी हो रहे इस सम्मेलन में 28 राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, छह विधानसभा परिषद के सभापति और केंद्र शासित प्रदेशों के स्पीकर समेत करीब 300 मेहमानों ने हिस्सा लिया है।  

 

Leave a comment