राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू

राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू होगा। सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस शुरू होगी। जिसके लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सी.पी. जोशी ने प्रश्न पूछने को लेकर विधायकों के लिए गाइडलाइन तय की है।

गाइडलाइन में कुल 34 बिंदू है, जिन्हें सभी विधायकों को भेजा गया है। इनका पालन करना आवश्यक है। इसके अनुसार अब विधायक एक दिन में 10-10 तारांकित और अतारांकित सवाल ही पूछ सकेंगे। 40 सवालों की सीमा पर राइडर लगाया गया है। इसके अलावा गाइड लाइन में कहा गया है कि पांच वर्ष से पहले के कोई सवाल नहीं पूछे जाएं। प्रश्न छोटे हों। विस्तृत सवाल स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि राज्य का बजट 17 फरवरी को पेश किया जा सकता है।

 

Leave a comment