Rajasthan: भाजपा सरकार का अमानवीय चेहरा पूरी तरह सामने आ चुका है- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

Rajasthan: भाजपा सरकार का अमानवीय चेहरा पूरी तरह सामने आ चुका है- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर: प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि ये लोकतांत्रिक मानदंडों के खिलाफ है. उन्होंने कहा किभाजपा सरकार का अमानवीय चेहरा पूरी तरह सामने आ चुका है. किसानों की मांगों को अनसुनी करना, किसान आंदोलन को तोड़ना, उन पर अत्याचार करना और फिर किसी विपक्षी दल को उनके साथ न खड़े होने देना, यह सत्ताधारी दल का लोकतंत्र विरोधी रूप है जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री तथा पंजाब के उप मुख्यमंत्री को राज्य में आने से रोका जा रहा है जोकि निंदनीय है. ऐसा केवल एक तानाशाह सरकार ही कर सकती है. क्या यूपी में सत्तारूढ़ भाजपा लोकतंत्र को खत्म कर देना चाहती है?उन्होंने कहा कि इस तरह नागरिक अधिकारों का हनन संविधान की भावना के भी विपरीत है. एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी जी एवं अन्य नेताओं को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.

लखीमपुर खीरी में हुए हादसे के बाद प्रियंका गांधी ने किसानों से मिलने जा रही थी. तभी सुबह के वक्त करीब 5.30बजे उन्हें सीता पुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार करने से पहले कांग्रेस नेता और पुलिस अधिकारियों के बीच काफी कहासुनी हुई है. इसके साथ ही इस घटना का एक वीडियों भी वायरल हो रहा है.

Leave a comment