MUMBAI RAIN: मुंबई में बारिश का कहर, अब तक कुल 23 लोगों की गई जान, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

MUMBAI RAIN: मुंबई में बारिश का कहर, अब तक कुल 23 लोगों की गई जान, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

मुंबई: हाराष्ट्र में मानसून की बारिश ने कहर मचाना शुरू कर दिया है. मुंबई में लगातार बारिश की वजह से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसके साथ ही जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं मुंबई के चेंबूर इलाके में बारिश की वजह से एक दीवार गिर गई. दीवार गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही विक्रोली में बारिश की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई है. दोनों जगह पर कुल मिलाकर 23 लोगों की मौत हो गई है.  

जानकारी के अनुसार भूस्खलन से चेंबूर के भारत नगर इलाके में कुछ झुग्गियों पर दीवार गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव के कार्य में जुट गई है. एनडीआरएफ के अधिकारी ने बताया ने कि हमें सुबह 5 बजे सूचना मिली थी, उसके बाद मौके पर पहुंचकर हमने 2 शव निकाले. 10 शव यहां के लोगों ने पहले निकाले थे. लोगों के हिसाब से अभी 7-8 और लोग मलबे में फंसे हुए हैं. इसके बाद मौत का आंकडा बढ़कर 17 हो गया है. राहत बचाव कार्य अभी तक जारी है.

इसके साथ ही मुंबई के विक्रोली इलाके में रविवार सुबह एक ग्राउंड प्लस वन आवासीय इमारत ढह गई, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे पर पीएम मोदी से लेकर राष्ट्रपति ने दुख व्यक्त किया है. वहीं पीएमओं की तरफ से मुआवजे का ऐलान भी किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के चेंबूर और विक्रोली में दीवार गिरने से लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. इसके साथ ही दीवार गिरने से जान गंवाने वालों के परिजनों को PMNRF से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 दिए जाएंगे.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भारी बारिश से चेंबूर और विक्रोली में हुए हादसों में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया है. इसके साथ ही सरकार मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये देगी और घायलों का मुफ़्त इलाज किया जाएगा.

Leave a comment