बेमौसम बारिश का दौर खत्म, लेकिन इन राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

बेमौसम बारिश का दौर खत्म, लेकिन इन राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Weather update: बीते कुछ दिनों से उत्तर भारत में बारिश का सिलसिला जारी है। हालांकि आने वाले कुछ दिनों तक बारिश से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ दिन चले बारिश के दौर ने कई राज्यों में राहत दी तो कई राज्यों में आफत खड़ी कर दी है। बता दें कि हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिसकी वजह से किसानों की कई एकड़ फसल बर्बाद हो गई है।

3 दिन के दिन खत्म हुए बारिश का सिलसिला

मौसम विभाग की मानें तो  राजधानी दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे। वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज होगा तो वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक जा गिरेगा। वहीं आने वाले 3 दिन बारिश के आसार नहीं है, लेकिन 30 मार्च को फिर से बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश समेत बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है।

इन राज्यों में बर्फबारी का दौर जारी

आईएमडी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 7 डिग्री तो न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री तक आ सकता है. बारिश समेत बर्फबारी का दौर अगले कुछ दिन लगातार इसी प्रकार बना रहेगा। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी बादल छाए रहेंगे तो कुछ हिस्सों में धूप भी देखने को मिलेगी। आईएमडी के मुताबिक अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक जा सकता है तो वहीं न्यूनतम 19 डिग्री आ सकता है।

Leave a comment