रेलवे का होगा कायापलट

रेलवे का होगा कायापलट

मोदी सरकार रेलवे का कायापलट करने में लगी है। दरअसल सरकार अगले 2 साल में 40 नई वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी में लगी हुई है।

मोदी सरकार रेलवे की तस्वीर बदलने के लिए कई प्रयास कर रही है। मेक इन इंडिया अभियान के तहत अगले दो साल में 40नई वंदेभारत एक्सप्रेस तैयार करने की योजना है। वंदे भारत को टी-18 (T-18) भी कहा जाता है। इससे पहले खबर आई थी कि सरकार ने वंदे भारत ट्रेन सेट के निर्माण पर रोक लगाई हुई है क्योंकि वंदे भारत ट्रेन सेट में दो खामिया पाई गई हैं।इन कमियों को दूर किया जा रहा है।

आपकोबता दें कि वंदे भारत प्रोजेक्ट और उत्पादन में इसलिए भी विलंब हुआ क्योंकि मंत्रालय नए स्पेसिफिकेशन वाले ट्रेन सेट की तैयारी कर रहा था जो अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा कर सकें। अब ये स्पेसिफिकेशन तैयार हैं। रेलवे मंत्रालय का कहना है कि अगले दो साल में भारत 40नए ट्रेन सेट का निर्माण करेगा। 2020-21तक भारत में 15ट्रेन सेट का निर्माण किया जाएगा जबकि 2021-22, तक 25ट्रेन सेट का निर्माण किया जाएगा. कुल नए 40सेट तैयार किए जाएंगे।

 

Leave a comment