Railways Starts Booking For Special Trains: रेलवे ने 1 जून से चलने वाली 200 स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू की, कई ट्रेनों में सीटें फुल

Railways Starts Booking For Special Trains: रेलवे ने 1 जून से चलने वाली 200 स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू की, कई ट्रेनों में सीटें फुल

नई दिल्ली: प्रवासी मजदूरों और अन्य आमजनों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त स्पेशल रेलों के लिए आज सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू कर दी है. बता दें कि लॉकडाउन के खत्म होने के बाद 1 जून से चलने वाली 200 स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग आज आईआरसीटीसी की वेबसाइटपर शुरू हो गई. बुकिंग शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद कई ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं और रिग्रेट का ऑप्शन आ रहा है हालांकि, रेलवे ने 200 ट्रेनों की बुकिंग शुरू होने की बात की गई थी, लेकिन वेबसाइट पर सारी ट्रेनें नहीं दिखाई पड़ रही हैं. शुरुआती आधे घंटे में दिल्ली से 22 हजार पीआरएस, मुंबई से 25,000 पीआरएस, जबकि कलकत्ता से पीआरएस का आंकड़ा नहीं मिल पाया है.
 
ज्ञात हो कि 12 मई से 15 स्पेशल ट्रेनें चलाने के ऐलान के बाद भी 11 मई की शाम 4 बजे से बुकिंग शुरू की गई थी. बुकिंग में तेजी होने के बाद रेलवे की साइट पर ज्यादा लोड के कारण बुकिंग रोकनी पड़ी थी. बाद में शाम 6 बजे फिर बुकिंग शुरू की गई थी. दूसरी बार में महज 10 मिनट से भी कम समय में हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में थर्ड एसी तथा फर्स्ट एसी की सारी टिकटें बुक हो गई थीं. बाद में परेशानियों के बीच यात्रियों को टिकटें बुक करने में भारी परेशानी हुई थी. बहरहाल नई ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू होने के बाद रेलवे ने बुधवार को 100 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन की लिस्ट भी जारी की, जो 1 जून से चलेंगी. इनमें दूरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी लोकप्रिय ट्रेनें भी शामिल हैं.
 
एसी और नॉन-एसी, दोनों तरह के कोच होंगे
 
रेलवे ने इस संबंध में कहा था कि ये ट्रेनें पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी. इन ट्रेनों में एसी और नॉन-एसी, दोनों तरह के कोच होंगे जो पूरी तरह रिजर्व्ड होंगे. यानी इन ट्रेनों में कोई भी कोच अनरिजर्व्ड नहीं होगा. इन ट्रेनों का किराया सामान्य होगा. रिजर्व्ड जनरल कोच के लिए सेकंड क्लास की बैठने वाली सीट का किराया लिया जाएगा. इसके साथ ही इन ट्रेनों के लिए ई टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से ही जारी किए गए जाएंगे. इनके लिए रिजर्वेशन सेंटर्स या रेलवे स्टेशनों से कोई टिकट जारी नहीं किया जाएगा. एडवांस रिजर्वेशन अवधि अधिकतम 30 दिन रहेगी तथा वर्तमान नियमों के तहत त्।ब् और वेटिंग लिस्ट बनेगी. वेटिंग टिकट धारकों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी. अनरिजर्व्ड टिकट नहीं जारी किए जाएंगे और ना ही ट्रेन पर सवार होने के बाद कोई टिकट दिया जाएगा. 
 
 

Leave a comment