रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में की बढ़ोतरी, जानें कितना बढ़ा किराया

रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में की बढ़ोतरी, जानें कितना बढ़ा किराया

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्लेटफॉर्म टिकट की सेवा शुरू हो गयी है.  आपको बता दें कि कोरोना के कारण बंद प्लेटफॉर्म टिकट सेवा को आधी रात से  दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों से शुरू हो गयी है. जहां रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के कीमतों में  3 गुना की वढ़ोतरी की हुई है.   
 
आपको बता दे कि कोरोना के बढ़ते मामलों व भीड़- भाड़ न हो इसे ध्यान में रखते हुए  एक साल के लिए बंद रखा गया था लेकिन एक बार फिर से प्लेटफॉर्म टिकट की सुविधा को शुरू कर दिया गया है. पहले एक प्लेटफार्म टिकट के लिए जहा आपको 10 रुपये खर्च करने पड़ते थे वही रेलवे के टिकट के किमतों मे 3 गुना  बढ़ोतरी के कारण 30 रूपये देना होगा.  बढ़ती किमतों की  वजह से  आम जनता की जेब पर सीधा असर देखने को मिल सकता है. 
 
वही  सेंट्रल रेलवे ने मुंबई में मेट्रोपॉलिटन रीजन ने बदलाव कर स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत 10    बढ़ाकर  50 रुपये  कर दिया गया है. मुंबई में प्लेटफार्म टिकट 5 गुणा किमत में  वद्धि हुई है रेलवे के अनुसार दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस, छात्रपति शिवाजी महाराझ टर्मिनस  प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये से 50 रुपये कर दिया गया है. 
 

Leave a comment