Womens Can Travel In Mumbai Local Train : रेल मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा ऐलान, आज से महिलाएं भी कर सकेंगी मुंबई लोकल ट्रेन में सफर

Womens Can Travel In Mumbai Local Train : रेल मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा ऐलान, आज से महिलाएं भी कर सकेंगी मुंबई लोकल ट्रेन में सफर

नई दिल्ली आज से यानि की 21 सितंबर से मुंबई लोकल लोकल ट्रेन में महिलाएं भी सफर कर सकती है. वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि रेलवे महिलाओं को 21 अक्तूबर से मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करने की अनुमति देता है.

उन्होनें आगे कहा कि, रेलवे महिलाओँ को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच और शाम 7 बजे के बाद उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति देगा. हम हमेशा तैयार थे और आज महाराष्ट्र सरकार से पत्र प्राप्त होने के बाद, हमने इस यात्रा की अनुमति दी है. बता दें कि, 16 अक्तूबर को महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे से अनुरोध किया था कि, वह महिलाओं को भी मुंबई क्षेत्र में लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दे.

वहीं कोरोना महामारी को ध्‍यान में रखते हुए केवल जरूरी सेवाओं के कर्मचारियों समेत विशेष श्रेणी के लोगों को ही लोकल ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति दी गई है. साथ ही इससे पहले आपदा प्रबंधन, राहत और पुनर्वास सचिव किशोर राजे निम्बालकर ने दोनों जोनल रेलवे को इस बारे में खत लिखा था.

Leave a comment