रेलवे जल्द ही ला रहा है नई कैटरिंग पॉलिसी

रेलवे जल्द ही ला रहा है नई कैटरिंग पॉलिसी

रेलवे मौजूद खान पान सेवा में बदलाव करने के लिए कदम बढ़ा रहा है जहां ठीक ठाक पैसों में यात्री को बेहतर क्वालिटी का भोजन मिल सके।

भारतीय रेलवे जल्द ही नई कैटरिंग पॉलिसी लाने जा रहा है। नई कैटरिंग पॉलिसी में ट्रेन में जो खाना परोसा जा रहा है, उसमें कई बदलाव किए जाएंगे। नई कैटरिंग पॉलिसी में ज़्यादातर कॉम्बो मील्स शामिल किए जाएंगे। वही मेन्यू में बदलाव के तहत, राजमा - चावल, दाल-चावल, 4रोटी - 2सब्ज़ी, छोले-भटूरे जैसे मील्स शामिल किए जाएंगे।

इसके साथ ही नई कैटरिंग पॉलिसी लोकल या स्थानीय व्यंजन को बढ़ावा देने पर भी जोर देगी। नई पॉलिसी दिसंबर से पहले लागू हो सकती है। आपको बता दे कि रेलवे नई कैटरिंग नीति में 50रुपए में बेहतर भोजन देने पर ज़ोर दे रही है। दरअसलरेलवे का सीधा फोकस ई कैटरिंग या फ़ूड ऑन आर्डर है।

 

Leave a comment