Agricultural bill: कृषि बिल को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला

Agricultural bill: कृषि बिल को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला

नई दिल्ली:कोरोना काल में संसद का मानसून सत्र चल रहा है. केंद्र सरकार ने कृषि विधेयक के तीनों बिल लोकसभा में पारित हो करा लिया है. जिसके बाद इस बिल को राज्यसभा में पेश किया गया. जिसको लेकर राज्य सभा में बहस चल रही है. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार को कृषि बिल को लेकर हमला बोला.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि कृषि विधेयक को काला कानून बताया. उन्होंने अपने ट्वीट हैंड़ल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी सरकार ने कृषि-विरोधी काले कानून से किसानों को APMC/ किसान मार्केट खत्म होने पर MSP कैसे मिलेगा? MSP की गांरटी क्यों नहीं?  इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मोदी जी किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बना रहे है. जिसे देश कभी सफल नहीं होने देगा.  

इससे पहले भी राहुल गांधी ने किसानों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि मोदी जी ने किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया था. लेकिन मोदी सरकार के ‘काले’ क़ानून किसान-खेतिहर मज़दूर का आर्थिक शोषण करने के लिए बनाए जा रहे हैं. ये 'ज़मींदारी' का नया रूप है और मोदी जी के कुछ ‘मित्र’ नए भारत के ‘ज़मींदार’ होंगे. कृषि मंडी हटी, देश की खाद्य सुरक्षा मिटी.

Leave a comment