Rahul Gandhi Praise Modi Govt: मोदी सरकार के मुरीद हुए राहुल गांधी, कह दी यह बड़ी बातें

Rahul Gandhi Praise Modi Govt: मोदी सरकार के मुरीद हुए राहुल गांधी, कह दी यह बड़ी बातें

नई दिल्ली: देशभर में अपने पैस पसार रहा कोरोना वायरस को लेकर केन्द्र सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन किया है. इस स्थिति में देश में किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए आज कई राहत भरी घोषणाएं की है.  दरअसल, आज वित्त मंत्रालय ने एक राहत पैकेज का एलान किया है. वहीं, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार के इस फैसले की तारीफ की है. राहुल गांधी ने कहा कि राहत पैकेज केंद्र सरकार की ओर से सही दिशा में उठाया गया कदम है. मैं केन्द्र के इस फैसले की तारीफ करता हूं.

बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि वित्तीय सहायता पैकेज की आज सरकार की घोषणा, सही दिशा में पहला कदम है. भारत पर उसके किसानों, दिहाड़ी मज़दूरों, श्रमिकों, महिलाओं और बुजुर्गों का कर्ज है. जो अब इस लॉकडाउन का दंश झेल रहा हैं. ऐसे में सरकार भी पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारी निभा रही है.

इतना ही नहीं, कोरोना वायरस से सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1.70लाख करोड़ के स्पेशल पैकेज का ऐलान किया है. इसके साथ ही कहा कि गरीबों के लिए खाने का प्रबंध किया जाएगा. इसके अलावा डीबीटी के जरिए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर भी किए जाएंगे. बता दें कि सरकार ने जो बड़ा ऐलान किया है. उसमें 3महीनों तक इम्प्लॉई और इम्प्लॉयर दोनों के हिस्से का योगदान सरकार करेगी. यह वहां लागू होगा जहां 100से कम कर्मचारी हैं और 90फीसदी 15हजार से कम वेतन पाते हैं.

वहीं, केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने कहा कि कोरोना की इस जंग में पूरा देश साथ खड़ा हुआ है. इस संकट की घड़ी में सबकी जिम्मेदारी बनती है कि वो सरकार का सहयोग करे. इस महामारी को अकेले नहीं जीता जा सकता है. इस महामारी की लड़ाई में प्रत्येक नागरिक के सहयोग की जरूरत है.

 

Leave a comment