Rahul Gandhi On Bank Defaulter: संसद में 50, बाहर 500, आंकड़ों में फिर उलझे राहुल गांधी, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Rahul Gandhi On Bank Defaulter: संसद में 50, बाहर 500, आंकड़ों में फिर उलझे राहुल गांधी, जानिए क्या है पूरा मामला ?

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी एक बार आंकड़ों के फेर में उलझते हुए नजर आए. दरअसल, राहुल गांधी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के समय एक लूट का मुद्दा उठाया और उन्होंने सरकार से 50 विलफुल डिफॉल्टर्स के नाम पूछे. सदन से बाहर आने के बाद उन्होंने पत्रकारों के सामने एक नहीं बल्कि, कई बार कहा कि मैंने सरकार से 500 डिफॉल्टर्स का नाम पूछा है. 
 
बता दें यह पहली बार नहीं हैं कि राहुल गांधी आंकड़ों के फेर में फंसे हो. इससे पहले भी राहुल गांधी कथित राफेल घोटाले के आंकडे भी गलत देते रहे है.  जिसको लेकर बीजेपी ने राहुल पर जमकर तंज कसे हैं. राहुल गांधी के आंकड़ों के फेर में फंसने के बाद कांग्रेस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा हैं.
 
संसद में  राहुल गांधी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था डूब रही हैं. बैंक खाली  हो रहे हैं. ऐसे में सरकार क्या कर रही है ? देश के बैंकों में लगातार चोरी की घटना बढ़ रही है. पूरे देश की इकॉनमी खराब हो चुकी है. जब मैंने सरकार से 50 विलफुल डिफॉल्टर्स के नाम पूछे तो सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं जल्द ही उनको पकड़कर लाऊंगा. इसके बाद राहुल गांधी जैसे ही सदन से बाहर आए तो पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार से 500 डिफॉल्टर्स के नाम पूछे जा सके है, लेकिन सरकार खामोश है।
      

Leave a comment