Rahul Gandhi: मित्रों’ वाला राफेल है.. टैक्स वसूली-महंगा तेल...

Rahul Gandhi: मित्रों’ वाला राफेल है.. टैक्स वसूली-महंगा तेल...

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर राफेल को लेकर राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं राहुल गांधी ने एक बार राफेल और महंगाई को लेकर मोदी सरकार निशाना साधा है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मित्रों’ वाला राफ़ेल है. इसके साथ ही टैक्स वसूली-महंगा तेल है. PSU-PSB की अंधी सेल है सवाल करो तो जेल है.

फ्रांस के भारत के साथ 59 हजार करोड़ रुपये के राफेल विमानों के सौदे को लेकर अब फ्रांस में न्यायिक जांच शुरू हो गई है. फ्रांसीसी सरकार ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक जज को जांच का जिम्मा सौंपा है. इसके बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि चोर की दाढ़ी तिनका है.

राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधते रहते है. राहुल गांधी ने कहा था कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए लंबी-असुविधाजनक लाइनों की वजह सिर्फ़ कोविड प्रतिबंध नहीं हैं. असली वजह जानने के लिए अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल के रेट देखें. इससे पहले भी बेरोजगारी को लेकर राहुल गांधी ने मोद सरकार तंज कसा था.

राहुल गांधी ने कहा कि पढ़े-लिखे नौजवानों के माता-पिता उन्हें रिक्शा खींचने या मज़दूरी करने या सड़क किनारे पकोड़े तलने पर मजबूर होता देख रहे हैं. भविष्य छीनकर मोदी सरकार ने उन्हें आत्मनिर्भर कर दिया. उन्होंने कहा कि वित के आर्थिक पैकेज’ को कोई परिवार अपने रहने-खाने-दवा-बच्चे की स्कूल फ़ीस पर ख़र्च नहीं कर सकता. पैकेज नहीं, एक और ढकोसला है.

 

Leave a comment