राहुल गांधी का बड़ा बयान, कोरोना को देखते हुए बंगाल में नहीं करेंगे चुनाव प्रचार, सभी रैलियां स्थगित

राहुल गांधी का बड़ा  बयान, कोरोना को देखते हुए बंगाल में नहीं करेंगे चुनाव प्रचार, सभी रैलियां स्थगित

नई दिल्ली:  देश में कोरोना ने कहर मचा रखा है. एक तरफ देश में कोरोना ने कहर मचा रखा है. वहीं दूसरी तरफ सभी पार्टियां बंगाल में चुनावी प्रचार कर रही है. कोरोना को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बंगाल में अपनी सभी रैलियों को स्थगित कर दिया गया है.

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए, मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को स्थगित कर रहा हूं. उन्होंने कहा मैं सभी राजनीतिक नेताओं को सलाह दूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के परिणामों पर गहराई से विचार करें.

इसके साथ ही कोरोना में बीमार पड़ने और मरने वालों को देखकर कहा कि मैंने बीमारों और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी है. इसके साथ ही रायपुर में अस्पताल के ICU में आग लगने की ख़बर दुखद है. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को मेरी संवेदनाएं. राज्य सरकार से अपील है कि शोकग्रस्त परिवारों को इस कठिन समय में सभी सहायता दी जायें.

आपको बता दें कि बंगाल में विधानसभा चुनाव चल रहे है. बंगाल में 8 चरण चुनाव हो रहे है. पांच चरण के चुनाव हो चुके है. वहीं छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार हो रहा है. वहीं रैली में कोरोना नियमों का उल्लघन किया जा रहा है. रैलियों में काफी भीड़ जुट रही है.  

Leave a comment