Congress: राहुल गांधी ने भारत सरकार को दिया सुझाव, ‘कोरोना को रोकने का एक मात्र तरीका पूर्व लॉकडाउन’

Congress: राहुल गांधी ने भारत सरकार को दिया सुझाव, ‘कोरोना को रोकने का एक मात्र तरीका पूर्व लॉकडाउन’

नई दिल्ली:  देश में कोरोना ने कहर मचा रखा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के राज्यों ने साप्ताहिक लॉकडाउन की घोषणा की है. लेकिन कोरोना के मामलों कोई कमी नहीं आ रही है. कोरोना को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरे भारत में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए भारत सरकार सुझाव दिए है. राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने का एकमात्र तरीका अब एक पूर्ण लॉकडाउन है- कमजोर वर्गों के लिए NYAY की सुरक्षा के साथ. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की निष्क्रियता कई निर्दोष लोगों की जान ले रही है.     

आपको बता दें कि राहुल गांधी पिछले वर्ष कोरोना को देखते हुए भारत सरकार के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के खिलाफ थे. इसके साथ ही लॉकडाउन को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार की आलोचना तक की थी. उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन सिर्फ कोरोना की स्पीड को रोकता है, उसे खत्म नहीं करता है.

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3लाख 57 हजार 229 मामले सामने आए हैं. वहीं देश में कोरोना के मामले 2,02,82,833 दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कोरोना से3,449 ने अपनी जान गंवा दी है. देश में अभी तक 15,89,32,921लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.

Leave a comment