Congress: नदियों में बहते अनगिनत शव, अस्पतालों में लाइनें मीलों तक, जीवन सुरक्षा का छीना हक- राहुल गांधी

Congress: नदियों में बहते अनगिनत शव, अस्पतालों में लाइनें मीलों तक, जीवन सुरक्षा का छीना हक- राहुल  गांधी

नई दिल्ली:  देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचाना शुरू कर दिया है. इसको लेकर राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुला गांधी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि नदियों में अनगिनत शव बह रहे है. अस्पतालों में लाइनें मीलों तक लगी हुई है. जीवन सुरक्षा का हक छीन लिया है. PM, वो गुलाबी चश्में उतारो जिससे सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ दिखता ही नहीं है.

इससे पहले भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार तंज कसा था. राहुल गांधी ने कहा कि ऐप-निर्भर मोदी सरकार के नाम संदेश भी दिया था. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से कोरोना उन्हें भी हो रहा है जिनके पास इंटर्नेट सुविधा नहीं है- यानि देश की आधी से ज़्यादा आबादीनहीं बचाएंगे. ‘अयोग्य सेतु व NoWin’ जैसे ऐप बल्कि वैक्सीन के दो जैब है.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी ने पर तंज कसते हुए कहा कि देश को PM आवास नहीं, सांस चाहिए. कोरोना को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को भी एक पत्र भी लिखा था. राहुल गांधी ने अपनी चिट्ठी में पीएम मोदी से अपील की है कि इस संकट के घड़ी में भारत के लोग ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए.

कांग्रेस ने नेता राहुल गांधी ने कहा था कि आज हमारा देश कोविड सुनामी की गिरफ्त में बना हुआ है. ऐसे समय में सरकार कोकोरोना के फैलने के प्रसार को लगातार ट्रैक किया जाना चाहिए. उन्होंने लिखा कि साथ ही कोरोना के हर म्यूटेंट के खिलाफ काम करने वाली वैक्सीन पर काम किया चाहिए. देश की ज्यादा से ज्यादा जनसंख्या का टीकाकरण किया जाना चाहिए.

Leave a comment