RAHUL GANDHI: राहुल गांधी ने मोदी सरकार से किए चार सवाल, जानें

RAHUL GANDHI:  राहुल गांधी ने मोदी सरकार से किए चार सवाल, जानें

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद से राहुल गांधी ने एक फिर मोदी सरकार पर हमला किया है. राहुल गांधी ने मोदी सरकार से 4 सवाल किए है. उन्होंनो कोरोना को लेकर पीएम मोदी से सवाल किए है.

पीएम को राष्ट्र को बताना होगा

1.भारत सरकार कौन सी कोरोना वैक्सीन का चयन करेगा और क्यों करेगा?

2. पहले टीका किसे मिलेगा और वितरण रणनीति क्या होगी?

3. क्या मुफ्त टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए PMCares फंड का उपयोग किया जाएगा?

4. सभी भारतीयों को कब टीका लगाया जाएगा?

इससे पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा था. राहुल गांधी ने चीन की भूराजनीतिक रणनीति को पीआर संचालित मीडिया रणनीति से नहीं देखा जा सकता है. इसके साथ हीयह साधारण तथ्य GOI को चलाने वालों के दिमाग को अलग करता है.

वहीं राहुल गांधी ने कहा था कि, पहले किया तुगलकी लॉकडाउन, करोड़ों मजदूरों को सड़क पर ले आए. फिर उनके एकमात्र सहारे मनरेगा की कमाई को बैंक से निकालना दूभर किया. उन्होंने कहा कि सिर्फ मोदी सरकार बातों की है,सरकार गरीबों के अधिकार कुचल रही है

आपको बता दें कि कोरोना की वैक्सीन का देश भर में ट्रायल चल रहा है. सरकार ने तीन महीने के अंदर में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की बात कहीं है. इसके वितरण के लिए मोदी सरकार देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे.  

Leave a comment