RAHUL GANDHI: ‘अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं, और ‘झूठ’ टीवी पर भाषण दे रहे है!

RAHUL GANDHI: ‘अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं, और ‘झूठ’ टीवी पर भाषण दे रहे है!

नई दिल्ली: कृषि कानून को लेकर एक फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमला किया है. राहुल गाधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं,और मोदी जी‘झूठ’ टीवी पर भाषण दे रही है.  

राहुल गांधी ने कहा कि किसान की मेहनत का हम सब पर क़र्ज़ है.ये क़र्ज़ उन्हें न्याय और हक़ देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियां मारकर और आंसू गैस चलाकर. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से अपील की है किजागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए.

इससे पहले राहुल गांधी ने किसनों को लेकर कहा था कि देश का किसान काले कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ ठंड में, अपना घर-खेत छोड़कर दिल्ली तक आ पहुँचा है. सत्य और असत्य की लड़ाई में आप किसके साथ खड़े हैं-अन्नदाता किसान या PM के पूंजीपति मित्र?

वायनाड से सांसद से राहुल गांधी ने देश के लोगों को किसान का समर्थन करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि किसान भाई-बहनों के साथ हो रहे शोषण के ख़िलाफ़ आप भी SpeakUpForFarmers campaign के माध्यम से जुड़िए.

इसके साथ ही राहुल गांधी ने पहले भी कहा था कि वादा था किसानों की आय दुगनी करने का, मोदी सरकार ने आय तो कई गुना बढ़ा दी लेकिन अदानी-अंबानी की. उन्होंने कहा कि जो काले कृषि क़ानूनों को अब तक सही बता रहे हैं, वो क्या ख़ाक किसानों के पक्ष में हल निकालेंगे?

Leave a comment