CONGRESS: राहुल और प्रियका गांधी ने किए BJP सरकार पर तबाडतोड़ हमले

CONGRESS:  राहुल और प्रियका गांधी ने किए BJP सरकार पर तबाडतोड़ हमले

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवास्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. वहीं किसानों के लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियका गांधी भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी में सरकार के हाथों पीड़ितों का लगातार शोषण असहनीय है.

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि हाथरस रेप-हत्या के मामले में पूरा देश सरकार से जवाब मांग रहा है और पीड़ित परिवार के साथ है. गुंडाराज में वर्दी की गुंडागर्दी का एक और उदाहरण. इसके साथ ही कांग्रेस की महासचिव प्रियका गांधी ने एमएसपी को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों की आधिकारिक रिपोर्टें कहती हैं कि केंद्र सरकार ने MSP उत्पादन लागत से भी कम रखी है.

प्रियका गांधी ने कहा कि MSP छीनने वाले काला कानून लाते वक्त भाजपा MSP बढ़ाने का दावा कर रही थी लेकिन यूपी जैसे राज्यों की जमीनी हकीकत केंद्र की भाजपा सरकार की कलई खोल रहे हैं. इससे पहले प्रियका गांधी ने कहा कि यूपी में लखनऊ, फिरोजाबाद, हापुड़, मथुरा, प्रयागराज समेत कई जगहों पर जहरीली शराब से मौतें हुई हैं. आगरा, बागपत मेरठ में जहरीली शराब से मौतें हुई थीं. आखिर क्या कारण है कि कुछ दिखावटी कदमों की बजाय सरकार जहरीली शराब के माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम रही है? कौन जिम्मेदार है?

Leave a comment