Rafale Landing: रण विजय राफेल की अंबाला में सुरक्षित लैंडिंग, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- नए युग की शुरूआत

Rafale Landing: रण विजय राफेल की अंबाला में सुरक्षित लैंडिंग, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- नए युग की शुरूआत

नई दिल्ली: दुनिया को अपनी ताकत से दहला देने वाला राफेल की लैंडिंग अबंला एयर स्टेशन पर बुधवार को सुरक्षित हो गई है. राफेल लड़ाकू विमान अब भारतीय वायुसेना का हिस्सा बन जाएगा. बता दे कि पांचों राफेल को भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया है. अंबाला में विमानों को वाटर सैल्यूट दिया गया है. फ्रांस की ओर से पांच राफेल लड़ाकू विमानों की खेप भारत को दी गई है, कुल 36 विमानों की डिलीवरी में ये पहली खेप है. अंबाला में एयर फोर्स स्टेशन के आस पास धारा 144 लागू कर दी गई है. एयर फोर्स स्टेशन पर वीडियोग्राफी और कोरियोग्राफी पर रोक लगा दी है.

बता दे कि राफेल ने मुंबई एयर फोर्स स्टेशन को 1 बजकर 48 मिनट पर पार किया था. कुल 36 विमानों की डिलीवरी में ये पहली खेप है. अंबाला में 2 से 3 बजे के बीच में यह लैंडिंग हुई है. राफेल ने UAE से 1 बजकर 29 मिनट पर उड़ान भरी थी. कंट्रोल रूम ने इन पांचों विमानों का स्वागत किया और बेस्ट ऑफ लक कहा. वायुसेना प्रमुख इस समय अंबाला में मौजूद है. वहीं, राफेल के आने के बाद पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके खुशी जताई. रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि देश की अखंडता के लिए खतरा बनने वालों को चिंता करना चाहिए. पीएम मोदी ने अपना ट्वीट संस्कृत में करते हुए कहा कि देश रक्षा से बढ़कर कोई यज्ञ नहीं है.

 

 

Leave a comment