India China Standoff: भारत-चीन तनातनी के बीच लद्दाख में राफेल और मिराज ने भरी उड़ान

India China Standoff: भारत-चीन तनातनी के बीच लद्दाख में राफेल और मिराज ने भरी उड़ान

नई दिल्ली. भारत-चीन विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत का सिलसिला जारी है. जहां एक ओर चीन टेबल वार्ता पर की तरह के वायदे करता दिख रहा है, वहीं दूसऱी ओर LAC पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इसी तनातनी के बीच भारतीय वायुसेना में शामिल राफेल विमान भी लद्दाख में उड़ान भर रहा है. बता दें कि वायुसेना सुखोई और मिरान वहां पहले से ही तैनात है.

रिपोर्ट्स के अनुसार राफेल विमानों ने लद्दाख के आसपास के क्षेत्रों में रविवार को भी उड़ान भरी हैं. इतना ही नहीं खबर यह भी है कि कुछ मिराज विमान भी उड़ान भरते देखे गए हैं. चीन अपनी हरकतों से कतई बांज नहीं आ रहा है. हर दिन LOC पर चीन की नापाक हरकत बढ़ती जा रही है, हालांकि चीन एक बार नहीं बल्कि बार-बार शांति बनाए रखने की हांमी भर चुका है. लेकिन हरकतें ज्यों की ज्यों है, जिसे देखते हुए भारत ने भी अपनी कमर कस ली है. वो रविवार का दिन था जब भारतीय वायुसेना में शामिल राफेल ने लद्दाख के आसपास के क्षेत्रों में उड़ान भरी.
 
बता दें कि वायुसेना ने 10 सितंबर को अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में राफेल विमानों को वायुसेना में शामिल किया था. जबकि इससे पहले जुलाई के आखिर में फ्रांस से पांच राफेल विमान अंबाला पहुंचे थे.
 
 
 

Leave a comment