Pan Masala AD Offer Rejected : पान मसाला के एड्स को लेकर अक्सर ही बॉलीवुड सेलेब्स के बीच चर्चा होती रहती है। शाहरुख खान, अक्षय कुमार, महेश बाबू, अजय देवगन ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, जैसे कई मशहूर हस्तियों ने पान मसाला और फ्लेवर्ड इलायची ब्रांड का विज्ञापन किया है, जिस पर बहुत से लोगों ने उनकी आलोचना भी की। वहीं अब खबर आ रही है कि आर माधवन को पान मसाला ब्रैंड ने अप्रोच किया है. लेकिन उन्होंने इस विज्ञापन का ऑफर ठुकरा दिया है।
आर माधवन ने ठुकराया ऐड
आर माधवन ने इसी साल फिल्म 'शैतान' में काम कर बेहतरीन अभिनय से लोगों को एक बार फिर अपना फैन बना लिया। लेकिन उनकी पॉपुलेरिटी सिर्फ बॉक्स ऑफिस तक ही सीमित नहीं है। हाल ही में एक्टर को एक पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन करने का ऑफर मिला है, जिसके लिए उन्हें बड़ी रकम भी ऑफर की गई थी। लेकिन अपने व्यक्तित्व और फैन्स के प्रति अपनी जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए इस प्रपोजल को ठुकरा दिया है।
सूत्रों के अनुसार, पान मसाला कंपनी अपने ब्रैंड को और लोगों तक पहुंचाना चाहती है। ऐसे में उन्हें एक बड़े चेहरे की तलाश है। आर माधवन को कंपनी ने एंडोर्समेंट के लिए मोटी रकम भी ऑफर की, लेकिन एक्टर ने साफ इनकार कर दिया। इसलिए, कंपनी अब फिर से एक बड़े चेहरे की खोज में है जो उनके लिए ये विज्ञापन कर सके।
कई एक्टर्स ने किया रिएक्ट
हाल ही में जॉन अब्राहम ने पान मसाला एड करने वाले सेलेब्स पर टिपप्णी कर कहा - 'मैं अपने सभी को-स्टार्स और दोस्तों की इज्जत करता हूं. उन्हें अपना मानता हूं, उनके करीब हूं। पर मैं कभी पान मसाला एड करने के लिए उन्हें शाबाशी नहीं दूंगा. मैं कभी भी किसी की जिंदगी के साथ खेलना नहीं चाहूंगा।'
फिल्म 'शैतान' की कामयाबी के बाद आर माधवन के पास कई फिल्में हैं, जो रिलीज होमे के लिए तैयार है. जिनमें 'धुरंधर', 'दे दे प्यार दे 2' और 'शंकरन' शामिल हैं. तमिल में उनके नाम 'टेस्ट' और 'अधीरष्टसाली' है। फिलहाल एक्टर अभी लंदन में 'ब्रिज' की शूटिंग कर रहे हैं।
Leave a comment