IND vs SA: ऋषभ पंत की कप्तानी पर फिर खड़े हुए सवाल, जमकर हो रही है आलोचना

IND vs SA: ऋषभ पंत की कप्तानी पर फिर खड़े हुए सवाल, जमकर हो रही है आलोचना

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी-20 मैच की सीरीज का आगाज हो चुका है। दोनों टीमों के बीच दूसरे मुकाबला उड़ीसा के कटक में खेला गया है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 149 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे अफ्रीकी टीम ने 18.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।  इस हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत की कप्तानी पर कई सवाल खड़े हुए है।

दूसरे मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी एक बार फिर चर्चा में है। पहले टी20 में गेंदबाजों की रोटेशन पर सवाल उठे थे तो अब बैटिंग ऑर्डर को लेकर सवालों के घेरे में आ गए है। दूसरे टी20 में पंत ने दिनेश कार्तिक से पहले बल्लेबाजी के लिए अक्षर पटेल को भेजा था, उनके इस फैसले की जमकर आलोचना हो रही है। इसके साथ ही गेंदबाजी में तेज गेंदबाजो के वजह 6 ओवर के बाद स्पिनर्स को लगा देना। जबकि पिच तेज गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद कर रही है।

बता दें कि कार्तिक जब मैदान पर बल्लेबाजी करने आए तो वह काफी जूझ रहे थे। पहली 16 गेंदों पर उन्होंने मात्र 9 रन बनाए थे। मगर अगली 5 गेंदों पर उन्होंने 21 रन ठोक सब बराबर कर दिया।

Leave a comment