PUNJAB: संगरूर उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी, सीएम ने वोट देने की अपील की

PUNJAB: संगरूर उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी, सीएम ने वोट देने की अपील की

चंडीगढ़: संगरूर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। संगरूर के धोरी विधानसभा हलके के गांव सीमा में पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने अपना वोट डाला और लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों से बाहर निकले और अपना वोट डालें और अपने मत का प्रयोग करें। हरपाल चीमा ने कहा कि इस बार लोग पंजाब सरकार के 3 महीने के कार्यकाल को देखकर वोट कर रहे हैं। पहले एक संगरूर के गांव से सांसद फिर पंजाब के मुख्यमंत्री तक लोगों ने विश्वास कर भेजा और अब एक गांव के सरपंच को वह सांसद भेजेंगे।

बता दें कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमेल सिंह घराचो गांव के मुखिया हैं। हरपाल चीमा ने कहा हमारा किसी भी पार्टी के साथ कोई मुकाबला नहीं है और इस बार का जो बजट पेश होने जा रहा है। वह आम लोगों का बजट है। वह हमने नहीं बनाया है। वह लोगों ने खुद अपनी सुझाव देकर बनाया है साथ ही उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वेडिंग की ओर से सिद्दू मूसे वाला को लेकर दिए कहा कि सिद्दू मूसे वाला घटनाक्रम का बदला आम आदमी पार्टी को वोट ना देकर लिया जाए।

चीमा ने कहा कांग्रेस हमेशा राजनीति करती है जबकि उनके माता-पिता की ओर से साफ तौर पर कह दिया गया था कि हमारे बेटे की मौत पर कोई भी राजनीति ना करें आम आदमी पार्टी सरकार अपना काम कर रही है सिद्दू मूसे वाला के सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए पंजाब दिल्ली राजस्थान की पुलिस का सहयोग लिया जा रहा है कुछ आरोपी पकड़ लिए गए हैं उसको जल्द पकड़ लिया जाएगा लेकिन इस मामले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

सीएम भगवंत माने ने ट्वीट कर लोगों से वोट देने की अपील की है। मान ने कहा कि संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। संगरूर की क्रान्तिकारी जनता से मेरी अपील है कि इस उपचुनाव में अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और क्षेत्र के विकास के लिए मतदान अवश्य करें।

Leave a comment