Punjab: विधानसभा चुनाव को लेकर सिद्धू ने संभाला मोर्चा, तीन काले क़ानूनों की नींव बादलों अकाली दल ने रखी है- सिद्धू

Punjab: विधानसभा चुनाव को लेकर सिद्धू ने  संभाला मोर्चा, तीन काले क़ानूनों की नींव बादलों अकाली दल ने रखी है- सिद्धू

चंडीगढ़:  पंजाब में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर सिद्धू ने मोर्चा संभाल लिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कृषि कानून को लेकर अकाली दल पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए कृषि के तीन काले क़ानूनों की नींव बादलों(शिरोमणि अकाली दल) ने रखी.

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि इनके ब्लूप्रिंट से दिशानिर्देश लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने ये तीनों काले क़ानून बनाए. नीति निर्माता इन 3 काले क़ानूनों के बादल है. उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक के दौरान 10 कृषि कानूनों पर प्रस्ताव पारित किया गया. उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल ने नाम वापस ले लिया है. बैठक के कार्यवृत्त के अनुसार, 'उन्होंने अध्यादेशों का समर्थन किया, यह तर्क देते हुए प्रस्ताव का विरोध किया कि अध्यादेश में कुछ भी गलत नहीं है, इसे किसान समर्थक बताते हुए'

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह कांग्रेस है जो एमएसपी, मंडी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लाई. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) भी कांग्रेस द्वारा लाई गई. आपको बता दें कि पंजाब में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव है. इसको लेकर पंजाब में कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अब मैदान में उतर गए है.

Leave a comment