Punjab: कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच जंग जारी, मानने को तैयार नहीं सीएम

Punjab: कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच जंग जारी, मानने को तैयार नहीं सीएम

चंडीगढ़: पंजाब में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है.  मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तकरार बनी हुई है. दोनों के बीच सुलाह करनवाने के लिए दिल्ली से कांग्रेस नेता और पंजाब के प्रभारी हरीश रावत ने पंजाब प्रभारी हरीश रावत और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच एक बैठक हुई है. हरीश रावत ने कहा कि की जो मसले कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से रखे गए है उन्हें हाई कमान के समक्ष रखा जाएगा.

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जब तक नवजोत सिद्धू मुझ से मांफी नहीं मांगते है तब तक उनसे कोई मुलाकात नहीं हो सकती है. इसके साथ ही सीएम कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि सोनिया गांधी का जो भी फैसला होगा, मैं उसे स्वीकार करूंगा. जानकारी के बीच  सिद्धू को अध्यक्ष बनाने के अलावा 4 कार्यकारी अध्यक्षों को नियुक्त किया जाएगा.

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात के बाद हरीश रावत ने कहा कि जिसमें उन्होंने कहा है कि माननीया कांग्रेस अध्यक्षपंजाब के विषय में अध्यक्ष के पद को लेकर के जो भी निर्णय करेंगी वो निर्णय मुझे स्वीकार्य होगा, मैं उसका आदर करूंगा. उन्होंने कहा कि मैं कैप्टन अमरिंदर सिंह जी से मिलकर अभी-अभी दिल्ली लौटा हूं. मुझे प्रसन्नता है कि बहुत सारी बातें जो बाहर चर्चा में हैं, वो बिल्कुल निर्मूल साबित हुई हैं और कैप्टन साहब ने फिर से अपने उस महत्वपूर्ण बयान को दोहराया है.

Leave a comment