Punjab: महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर सिद्धू ने कसा तंज ‘पंजाब में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है’

Punjab:  महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर सिद्धू ने कसा तंज ‘पंजाब में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है’

पटियाला: पंजाब के पटियाला में नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकार्ताओं ने द्वारा बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष मार्च निकालते हुए जमकर नारेबाजी की गई, कांग्रेसी वर्करों का एक बड़ा काफिला जिसकी अगुवाई नवजोत सिंह सिद्धू हाथी पर बैठकर कर रहे थे। शहर के बीचों बीच से होते हुए पटियाला के प्रसिद्ध किला चौक बाजार में समाप्त हुआ। इस रोष मार्च के दौरान लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस मौके नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है।केंद्र सरकार को जीएसटी वाली चीजों के दाम घटाने चाहिए। पंजाब की मांग सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए सिद्धू ने कहा कि एक तरफ सरकार महिलाओं को हजार रुपये कहां से देगी। जबकि आते ही वह 10 हजार करोड़ का कर्जा ले चुकी है। सिद्धू ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की हालत में बिगड़ी हुई है।

इस बीच जब रोष मार्च निकाला जा रहा था तो लोगों को भी ट्रैफिक के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा एक बुजुर्ग महिला ने गुस्से में कहा कि जब कांग्रेसी सरकार थी तब यह लोग सामने क्यों नहीं आए उन्होंने तब महंगाई पर लगाम क्यों नहीं लगाई।

Leave a comment