PUNJAB: जेल की दाल-रोटी खाने से सिद्धू ने किया इनकार, स्पेशल डाइट की मांग

PUNJAB: जेल की दाल-रोटी खाने से सिद्धू ने किया इनकार, स्पेशल डाइट की मांग

चंडीगढ: 33 साल पुराने रोड रेज के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू को 1 वर्ष की सजा सुनाई है। इन दिनों वह पंजाब के पाटियाला सेंट्रल जेल में सजा काट रहे है। जानकारी के अनुसार के सिद्धू ने जेल का खाना खाने से मना कर दिया है। बताया जा रहा है कि सिद्धू ने दावा किया है कि उन्हें गेहूं से एलर्जी है,  जिसके वजह से वह दाल रोटी नहीं खा सकते है।

जिसके बाद कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू को मेडिकल चेकअप के लिए पटियाला के राजिंद्र अस्पताल लाया गया। जहां उनका मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। वहीं सिद्धू ने अपने लिए स्पेशल डाइट की मांग की है। सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर डल्ला ने कहा कि सिद्धू को गेहूं से एलर्जी है। वह गेहूं की रोटी नहीं खा सकते। लंबे समय से वह रोटी नहीं खा रहे हैं, इसलिए उन्होंने स्पेशल डाइट मांगी है। इसके बारे में उन्होंने मेडिकल के दौरान भी जानकारी दी थी। कोर्ट ने उनका मेडिकल चेकअप कराकर 4:00 बजे तक रिपोर्ट मांगी है।

सन् 1988 में सिद्धू का पटियाला में पार्किंग को लेकर 65 साल के गुरनाम सिंह नामक बुजुर्ग व्यक्ति से झगड़ा हो गया। आरोप है कि उनके बीच हाथापाई भी हुई। जिसमें सिद्धू ने कथित तौर पर गुरनाम सिंह को मुक्का मार दिया। बाद में गुरनाम सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने नवजोत सिंह सिद्धू और उनके दोस्त रुपिंदर सिंह सिद्धू के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया। जिस पर सुनावाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू 1 साल कैद की सजा सुनाई है।

Leave a comment