Punjab: शिरोमणि अकाली दल ने किसान आंदोलन को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानें

Punjab: शिरोमणि अकाली दल ने किसान आंदोलन को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानें

चंडीगढ़: पंजाब में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले है. चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. एक तरफ जहां सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस अपनी आपसी कहल से निकल नहीं पा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ शिरोमणि अकाली दल पंजाब की जनता से कई बड़े-बड़े वादे कर रही है. वहीं पंजाब में विधानसभा चुनाव में किसान आंदोलन का महत्वपूर्व मुद्दा होने वाला है. इसके देखते हुए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बड़ा ऐलान किया है.

किसान आंदोलन को लेकर सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि किसान आंदोलन में पिछले 7 महीने में कई किसान अपनी जान दे चुके हैं. अगर पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी की सरकार आती है तो जिन लोगों ने इस संघर्ष में अपनी शहादत दी है, उस परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि उस परिवार के सभी बच्चों को पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई मुफ़्त दी जाएगी और उस परिवार का मेडिकल इंश्योरेंस किया जाएगा. बता दें कि पिछले 7 महीने से किसान कृषि कानून को लेकर विरोध कर रहे है.आंदोलन में अबतक 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके है. पिछले सात महीनों से किसानों का सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर आंदोलन जारी है.

Leave a comment