PUNJAB: 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड, 20 जनवरी को दिल्ली के लिए ट्रैक्टरों के साथ कूच करेंगे किसान

PUNJAB: 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड, 20 जनवरी को दिल्ली के लिए ट्रैक्टरों के साथ कूच करेंगे किसान

संगरूर:  पंजाब के संगरूर में कृषि कानून को रद्द करवाने के लिए पहले ही दिल्ली के बॉर्डर पर लाखों की तादाद में किसान डटे हुए हैं. लेकिन अब 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड के चलते किसानों ने ग्राउंड लेवल पर जाने के लिए पंजाब के गांव गांव में तैयारियां शुरू कर दी है. जो 20 जनवरी को बड़ी तादाद में ट्रैक्टरों के साथ किसान दिल्ली पहुंचेंगे.

दिल्ली के बॉर्डर पर कृषि कानून को रद्द करवाने के लिए किसान पिछले करीब 50 दिन से धरने पर बैठे हुए है सरकार है की मान ही नहीं रही है लेकिन अब किसान भी आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करने का फैसला लिया गया है जिसको कामयाब करवाने के लिए ग्राउंड लेवल पर तैयारियां शुरू हो चुकी है.

पंजाब के जिला संगरूर के गांव भुल्लर हेड़ी में किसानों ने अपने लेवल पर सुबह शाम हर घर हर गली में जाकर किसानों को दिल्ली जाने के लिए अपील कर रहे हैं और जिस किसान के पास ट्रैक्टर है उन्हें बोला जा रहा है कि वह अपने ट्रैक्टर लेकर दिल्ली चले और दिल्ली परेड में हिस्सा लेना है और जिसके पास ट्रैक्टर नहीं है वह किसान खुद दिल्ली चले. अगर कोई दिल्ली जाने के लिए मना कर रहा है या फिर उसकी कोई खास मजबूरी है तो वह नहीं चले है.

वहीं किसानों को दिल्ली जाने के लिए 2100 का फंड दिया जाएगा. ऐसे में गांव के किसानों का भी साफ तौर पर कहना है कि ये लडाई हमारे हक की लड़ाई है. अगर हम आज नहीं गए तो फिर कभी नहीं, तो हमें अपने हक नहीं मिल पाएगा. अगर हम आज किसानों के साथ खड़े नही हुए तो फिर कभी भी अपना हक नहीं ले पाएंगे

Leave a comment