Farmer protest: किसानों के समर्थन में उतरे पूर्व सीएम, पद्मविभूषण सम्मान किया वापस

Farmer protest: किसानों के समर्थन में उतरे पूर्व सीएम, पद्मविभूषण सम्मान किया वापस

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कृषि कानूनों के विरोध में पद्मविभूषण सम्मान वापस कर दिया है. इसको लेकर पूर्व सीएम ने राष्ट्रपति के नाम चिट्ठी भी लिखी है. इसके साथ ही किसानों पर हो हुई कार्रवाई की निंदा भी की.

वहीं इस पूरे मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि मैं बहुत गरीब हूं, मेरे पास किसानों के लिए कुर्बान करने के लिए कुछ नहीं है. आज में जो भी हूं मैं किसानों की वजह से हूं. अगर किसानों का अपमान हो रहा है. तो किसी तरह का सम्मान रखने का कोई फायदा नहीं है

इसके साथ ही प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि किसानों का धोखा दिया गया है. जिसकी वहज से उन्हें काफी दुख हुआ है. उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन को जिस तरह से गलत नजरिये से पेश किया जा रहा है, वो दर्दनाक है. इससे पहले हरसिमरत कौर ने कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था और किसान के समर्थन में उतर गई थी.

इससे पहले 30 पूर्व खिलाड़ी ने किसानों के समर्थन किया है. इन खिलाड़ियों का कहना है कि किसानों के गलत व्यवहार किया जा रहा है. इसके सभी खिलाड़ी राष्ट्रपति को अपना पदक वापस करेंगे.

Leave a comment