Punjab: बिजली कट को लेकर सियासत शुरू, सुखबीर सिंह बादल ने सीएम पर साधा निशाना

Punjab: बिजली कट को लेकर सियासत शुरू, सुखबीर सिंह बादल ने सीएम पर साधा निशाना

चंडीगढ़: पंजाब में बिजली कट लेकर सियासत शुरू हो गई है. इसको लेकर अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि बिजली पैदा करने का मकसद लिया था. लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी थी. इस लिए अकाली सरकार ने पंजाब में अपने थर्मल प्लान्ट लगाने का फैसला किया था. बादल ने कहा कि थर्मल प्लांट लगाने के लिए सरकार को 22 हजार करोड़ रुपया चाहिए था ओर इंफ्रास्रुक्चर को उपग्रेड करने के लिए 5 हजार करोड़ रूपया ओर चाहिए था. इसलिए निजी सेक्टर से थर्मल प्लांट पँजाब में लगाने का फैसला उचित था लेकिन थर्मल प्लांट्स पर पूरा होल्ड सरकार का था

सुखबीर सिंह बादल ने केहा कि कई दिनों से पंजाब में बिजली पर बड़ी बहस चल रही है. बादल ने कहा कि कई पुराने नेता इस मुद्दे पर आधारहीन तर्क देकर खुद को ठीक बताना चाहते हैं. बादल ने कहा कि लोगों को 24 घण्टे ओर सस्ती मिलना मकसद होना चाहिए. मगर नेता सिर्फ राजनैतिक ब्यान देकर खुद को ठीक बताना चाहते है. बादल ने कहा कि कांग्रेस की तत्कालीन मनहोहन सिंह सरकार दुआरा पँजाब को भेजे पी पी ए मोड़ के फॉरमेट पर ही पंजाब में थर्मल प्लांट्स लगाए गए.

बादल ने कहा कि 2002 में कैप्टन मुख्य मंत्री बने तब पंजाब में 6000 मेगा वॉट की प्रोडक्शन पंजाब करता था. सरकार के पांच साल में पंजाब की मांग 9000 मेगा वाट हो गई. कैप्टन सरकार ने नई बिजली उत्पादन के प्रयास नहीं किये गए है.,

 

Leave a comment