‘500 रुपये सिलेंडर...100 गज प्लॉज...’ सांसद दीपेंद्र हुड्डा के ट्वीट ने हरियाणा में खलबली

‘500 रुपये सिलेंडर...100 गज प्लॉज...’ सांसद दीपेंद्र हुड्डा के ट्वीट ने हरियाणा में खलबली

haryana: हरियाणा में अगले साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए जोरो-शोरों पर पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है। जहां भाजपा अपनी सत्ती को बचाने के लिए कोशिश कर रहे है तो वहीं दूसरी और कांग्रेस नेताओं के बयान सामने आ रहे है। ऐसे में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Singh Hooda) का एक बयान ने हरियाणा में खलबली मचा दी है। दरअसल सांसद ने गरीब परिवार को 100-100 गज मुफ्त प्लॉट देने की बात कहीं है।

सांसद का बयान वायरल

सांसद ने एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि अगर हरियाणा में 2024में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वो 500रुपए में रसोई गैस का सिलेंडर देंगे, 300यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। इसके अलावा 2,00,000खाली पड़े सरकारी पदों पर पक्की भर्ती की जाएगी।

वहीं बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 6हजार रुपए हर महीने कर दी जाएगी। पुरानी पेंशन योजना भी लागू होगी। गरीब परिवारों को 100-100गज के मुफ़्त प्लॉट दिए जाएंगे। अब हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी इसका जवाब तो अगले साल जनता के वोट बताएंगे।

Leave a comment