Punjab Vidhan Sabha: हंगामेदार रहा पंजाब विधानसभा का पहला दिन, सत्र कल सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित

Punjab Vidhan Sabha: हंगामेदार रहा पंजाब विधानसभा का पहला दिन, सत्र कल सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली. पंजाब विधानसभा सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा है. केंद्र के कृषि कानून बिलों के खिलाफ बुलाया गया यह सत्र का पहला दिन हंगामें के साथ आज के लिए स्थगित कर दिया गया है. खबर है कि कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब सरकार के बिल की कॉपी नहीं मिलने के कारण विपक्ष के जोरदार बवाल के बीच इसे मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर गया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार कृषि कानूनों को रोकने के लिए पंजाब सरकार के बिल की कॉपी नहीं मिली तो इस पर विपक्ष ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. इसे लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया. इस पर आश्वासन दिलाते हुए संसदीय कार्यमंत्री ने विपक्षी विधायकों को पांच बजे तक कॉपी उपलब्ध कराने की बात कही. इसके बावजूद विपक्ष का हंगामा जारी रहा, इसे देखते हुए सत्र मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. 
 
इससे पहले भी सदन के बाहर विपक्ष का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. सेशन में शामिल होने के लिए अकाली दल बादल के विक्रमजीत सिंह मजीठिया सहित कई विधायक ट्रैक्टरों पर चढ़ कर विधानसभा के गेट पर आए और अंदर जाने की कोशिश करने लगे. हालांकि उन्हें वहां पुलिस ने अंदर ट्रैक्टर ले जाने से रोक लिया, जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी थोड़ी नोंकझोंक भी हुई.
 
 
 
 

Leave a comment