Punjab Kisan Protest: किसानों का केन्द्र सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा, 5 दिन तक किया जाएगा प्रदर्शन

Punjab Kisan Protest: किसानों का केन्द्र सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा, 5 दिन तक किया जाएगा प्रदर्शन

www.khabarfast.com

किसानों का केन्द्र सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा

किसानों ने गांवों-गांवों जाकर किया प्रदर्शन

25 अगस्त से 29 अगस्त तक किया जाएगा प्रदर्शन

बरनाला: पंजाब में किसान यूनियनों का केन्द्र सरकार के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा. किसानों ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि वह केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. हम 5 दिन तक प्रदर्शन कर सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किसानों को जागरूक करेंगे. इस प्रदर्शन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया.

मंगलवार को महिला किसानों का कहना है कि पंजाब का किसान पहले ही मरा हुआ है. अब केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों ने किसानों को खत्म कर दिया है. किसान यूनियनों ने गांवों के बाहर भी किसानों की ड्यूटी लगाई है. जिससे गांव में आने जाने लोगों पर ध्यान रखा जा सके. बता दे कि इस प्रदर्शन को रोकने के लिए पंजाब सरकार ने धारा 144 लगाई है.  

बरनाला में भारतीय किसान यूनियन की ओर से 25 अगस्त से 29 अगस्त तक यह प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन के पहले दिन महिलाओं ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया है. किसान महिलाओं ने रोष जताते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन अध्यादेश के खिलाफ यह मोर्चा बंदी की गई है और जब तक केंद्र सरकार इस अध्यादेश को रद्द नहीं करती है, तो तब तक यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.  

किसान महिलाओं ने आक्रोशित होते हुए कहा कि घर का चूल्हा चौका छोड़ इस संघर्ष में साथ चलेंगे और जब तक  केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी नीतियों को खत्म नहीं किया जाता, तब तक यह संघर्ष लगातार जारी रहेगा. वहीं किसानों ने पंजाब सरकार पर भी नाराजगी जाहिर की है. पंजाब सरकार ने भी किसानों का साथ नहीं दिया और उल्टा धारा 144 लगाकर किसानों को प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है.

 

Leave a comment