SRH Vs PBKS: होम ग्राउंड पर 'सन-राइज' करने उतरेगी हैदराबाद, पंजाब के साथ कैसे हैं आकड़े?

SRH Vs PBKS: होम ग्राउंड पर 'सन-राइज' करने उतरेगी हैदराबाद, पंजाब के साथ कैसे हैं आकड़े?

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के Super Saturday में आज दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की भिंड़त होगी। हैदराबाद की टीम अपने घर में खेल रही है तो जाहिर तौर पर उसकी कोशिश होम एडवांटेज लेकर प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सुधारने की होगी। प्वाइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आखिरी पायदान पर है। इस एडिशन के पांच मैचों में उसने सिर्फ एक ही जीता है जबकि चार मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। ये स्थिति हैदराबाद की टीम को भी हैरान कर रही होगी क्योंकि उसकी टीम विस्फोटक बल्लेबाजों से लैस है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल पांचवें पायदान पर है। पंजाब ने चार मैचों में से तीन जीते हैं जबकि एक में उसे हार मिली है। 
 
इस हाई-वोल्टेज एक्शन की टीमों के ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो हैदराबाद काफी मजबूत नजर आ रही है। पंजाब और हैदराबाद के बीच अबतक कुल 23 मैच खेले गए हैं जिसमें SRH ने 16 बार जीत हासिल की तो पंजाब सिर्फ 7 बार विजेता बनी। आंकड़े दिखा रहे हैं कि हैदराबाद ने पंजाब पर लंबे समय तक दबदबा कायम रखा हुआ है लेकिन पंजाब की टीम इस बार कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। जहां हैदराबाद की फॉर्म कमजोर दिख रही है तो वहीं पंजाब इस बार खिताब की प्रबल दावेदारों की लिस्ट में शामिल है। 
 
बात उन प्येलर्स की करते हैं जो इस मैच में की प्लेयर साबित हो सकते हैं। ऑन एन एवरेज, सनराइजर्स हैदराबाद का टॉप ऑर्डर इस एडिशन में अबतक लंबे समय से रन बनाने में संघर्ष करता हुआ दिखाई दिया है। ये सिचुएशन उनकी बैटिंग में मिस बैलेंस को दिखा रही है। हैदराबाद में आज सबसे ज्यादा नजरें हेनरिक क्लासेन पर होंगी जो लगातार टीम के लिए रन बना रहे हैं। हैदराबाद की बॉलिंग भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी है। 
 
बात अगर पंजाब किंग्स की करें तो उसके बैट्समैन हैदराबाद के मुकाबले ज्यादा बैलेंस दिखे हैं और उनकी फॉर्म भी कमाल की है। पंजाब के लिए श्रेयस अय्यर और प्रियांश आर्य की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है। आज के मुकाबले में भी इन दोनों ही खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। हैदराबाद की हाई स्कोरिंग पिच पर दोनों ही बैटर्स किसी भी बॉलिंग यूनिट की बखिया उधेड़ सकते हैं। पंजाब की बॉलिंग में अर्शदीप सिंहऔर लॉकी फर्ग्यूसन भी एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। 
 

Leave a comment