IPL 2025: पंजाब और कोलकाता के बीच होगी भिड़ंत, जानें किसका फेवर करते हैं आंकड़ें

IPL 2025: पंजाब और कोलकाता के बीच होगी भिड़ंत, जानें किसका फेवर करते हैं आंकड़ें

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार, 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड ट्रैक रिकॉर्ड में कोलकाता का दमखम नजर आ रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं जिसमें से कोलकाता ने 21 तो पंजाब किंग्स ने 12 मैच जीते हैं। पिछला मैच जीतने के बाद जहां कोलकाता के प्लेयर्स जोश औ उत्साह से लबरेज होंगे तो वहीं पंजाब पिछली हार के जख्मों को भूलाना चाहेगी। 
 
प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो कोलकाता की टीम 6 प्वाइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर काबिज है जबकि 6 प्वाइंट्स के ही साथ पंजाब की टीम छठे पायदान पर है। दरअसल, प्वाइंट्स तो दोनों टीमों के ही बराबर हैं लेकिन कोलकाता नेट रन रेट में पंजाब से ऊपर है। कोलकाता ने इस एडिशन में 6 मैच खेले हैं जिसमें उसे 3 में जीत तो 3 में हार मिली। पंजाब की टीम ने 5 मैच खेले हैं जिसमें उसे 3 में जीत तो दो में हार का सामना करना पड़ा। 
 
कैसा है पिच का मिजाज?
 
मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में अबतक कुल 7 मैच खेले गए हैं जिसमें 4 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते तो तीन में चेज करने वाली टीम जीती है। आंकड़ें दिखाते हैं कि यहां चेजिंग आसान नहीं होने वाली है। इस ग्राउंट का हाइएस्ट स्कोर 219 है जबकि सबसे लो स्कोर 142 है। बात अगर ओवरऑल एवरेज की करें तो वो 180 रनों की है। यूं तो ये पिच बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्टमेंट को सपोर्ट करती है लेकिन बॉलर्स को ध्यान रखना होगा कि यहां सही लाइन और लेंथ पर बॉलिंग करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है जिससे बैट्समैन खासे परेशान हो सकते हैं। 

Leave a comment