PUNJAB: केजरीवाल ने शिक्षकों को दी 8 गारंटी, जानिए क्या-क्या किए हैं वादे

PUNJAB: केजरीवाल ने शिक्षकों को दी 8 गारंटी, जानिए क्या-क्या किए हैं वादे

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब दौरे पर हैं. पंजाब चुनाव को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने कहा है कि पंजाब में स्कूलों की स्थिति अच्छी नहीं है। पंजाब में शिक्षा का बुरा हाल है,  24 लाख बच्चों का भविष्य अंधकार में चल रहा है। जिसमें बड़े सुधार की जरूरत है।’अगर पंजाब में हमारी सरकार बनती हैतो सबसे पहले हम कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे सारे अध्यापकों को पक्का करेंगे।

अध्यापकों की सभी मांगों को पूरा करेंगे- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘’अगर पंजाब में हमारी सरकार बनती है तो सबसे पहले हम कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे सारे अध्यापकों को पक्का करेंगे। पंजाब में शिक्षा का बुरा हाल है, जिसमें बड़े सुधार की जरूरत है। हमारे इस मिशन में अध्यापक बड़ा रोल निभाएंगे। हमारी चन्नी साहब से अपील है कि आप इन अध्यापकों की मांग पूरी करें। अगर आपने इनकी मांगे नहीं मानी तो हमारी सरकार आने पर हम इनकी सभी मांगों को पूरा करेंगे।

पंजाब के शिक्षकों के लिए केजरीवाल की 8बड़ी गारंटी-

केजरीवाल ने कहा कि, पंजाब में सभी जगहों से टीचर्स मुझसे मिलने को आ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि, पंजाब के सारे टीचर्स को आमंत्रित करता हूँ कि पंजाब के पुनर्निर्माण में आप लोग शामिल होए। केजरीवाल ने कहा कि,  आज मैं टीचर्स को 8गारंटी दे रहा हूँ।

1. शिक्षा प्रणाली को बदलेंगे

2. संविदात्मक नौकरियों को स्थायी में बदलेंगे

3. स्थानांतरण नीति बदलें बदलेंगे

4. शिक्षकों के लिए कोई गैर-शिक्षण कार्य नहीं होगा

5. सभी खाली टीचर वैकेंसी भरेंगे

6. टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजेंगे

7. समय पर प्रमोशन देंगे

8. कैशलेस मेडिकल सुविधा भी दी जाएगी

Leave a comment