PUNJAB: सरकार कम अनुभव वाली है मैं समझ सकता हूं- नवजोत सिंह सिद्धू

PUNJAB:  सरकार कम अनुभव वाली है मैं समझ सकता हूं- नवजोत सिंह सिद्धू

अमृतसर: पंजाब के पटियाला में हुई घटना के बाद अमृतसर में आज नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से विरासती मार्ग में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के नीचे मोमबत्ती जलाकर शांति अमन भाईचारा की अरदास की गई।पीपीसी के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब में आपसी भाईचार, अमन शांति बनी रहनी चाहिए। जो बाबासाहेब आंबेडकर ने 3 साल लगाकर संविधान की रचना की। जिसमें लोकहित के लिए कानून बनाए गए और यह भी लिखा गया कि सरकारों को लोग नियंत्रण करेंगे।

हर एक धर्म हर एक जाति के वर्ग को उन्होंने एक समान किया और पूरे देश को पूरे पंजाब को एक परिवार के जैसे बांधा अगर कोई ताकतें इसे तोड़ने की कोशिश करेंगी तो पंजाब पंजाबियत की ढाल लेकर उसके सामने खड़ा हो जाएगा। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि सरकार कम अनुभव वाली है मैं समझ सकता हूं लेकिन एक मेमोरेंडम लेने की बात थी और पटियाला में जो हुआ वह सरकार का फेलियर है जब इनको पता चल गया था कि हालात तनावपूर्ण होने जा रहे हैं तो इनको पटियाला में पहले ही धारा 144 लगा देनी चाहिए थी।

मान सरकार के 300 यूनिट मुफ्त बिजली के ऐलान के बाद सरकार की तरफ से 1 किलो वोट और जाति विशेष मैं बैठकर लगा सारे पंजाबियों सरकारी सुविधाएं एक समान ना देने पर भी नवजोत सिंह सिद्धू ने निशाना साधा सिद्धू ने गुरु साहिब के इतिहास से एक शिक्षा सुनाई और कहा कि हमारे गुरु साहिब ने हमें सब को एक समान समझने की शिक्षा दी है लेकिन यह लोग हमें एक दूसरे से अलग कर रहे है।

Leave a comment