कनाडा में भारतीय छात्रों के मदद के लिए आगे आई पंजाब सरकार, ‘हर संभव सहयोग करेगी’

कनाडा में भारतीय छात्रों के मदद के लिए आगे आई पंजाब सरकार, ‘हर संभव सहयोग करेगी’

चंडीगढ़: कनाडा में भारतीय छात्रों पर वापिसी के खतरे को देखते हुए कनाडा सरकार के immigration मंत्री को कुलदीप धालीवाल ने चिट्ठी लिखी, की भारती विद्यार्थियों ने कोई फ्रॉड नहीं किया, बल्कि फ्राड विद्यार्थियों के साथ ट्रेवल एजेंट्स ने किया है। कुलदीप धालीवाल ने कनाडा में पंजाबी संसद रणदीप सराय, सुख धालीवाल, टिम उप्पल, अनिता आनंद, मनिंदर सिंह, कमल खैरा, सोनिया सिद्धू, रूबी सिद्ध' आदि को चिट्ठी लिखकर भारती विद्यार्थियों की मदद करने को कहा हैं ।

कुलदीप धालीवाल ने कहा कि NRI विभाग 15 जुलाई से 30 अगस्त तक पंजाब के अलग अलग स्थानों पर NRI मिलनी समागम होंगे। NRI मिलनी पंजाब में गावों में होगी। सरकार पंजाब में काम कर रही Immigration कंपनियों की कार्यप्रणाली की जांच कराएगी। 10 जुलाई तक तक पंजाब की सभी इमिग्रेशन एजंसियों की कार्यप्रणाली की जांच होगी, जिन्होंने नियमो विरुद्ध काम किया, उनके खिलाफ करवाई होगी। पंजाब सरकार दूसरे राज्यों को इमीग्रशन नीति को स्टडी करके पंजाब के लिए कानून में बदलाव करेगा। पंजाब में इमीग्रशन माफिया चल रहा है, सबकी जांच करके, दोषियों के खिलाफ करवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि कानाडा पढ़ने गए भारत के 700 से अधिक भारतीय छात्रों के सिर पर खतरा मंडरा रहा है कि उन्हें वहां से निकाल दिया जाएगा। इसकी वजह उनका फर्जी एडमिशन लेटर बताया जा रहा है। छात्रों को हाल ही में कनाडा की सीमा सुरक्षा एजेंसी (सीबीएसए) से निर्वासन पत्र मिला है। अब यह छात्र काफी परेशान हैं और सरकार से इस मामले के समाधान की मांग कर रहे हैं।

Leave a comment