Punjab: किसान दिल्ली में आंदोलन पर है, महिलाओं ने संभाला है घरों और खेतों का काम

Punjab:  किसान दिल्ली में आंदोलन पर है, महिलाओं ने संभाला है घरों और खेतों का काम

चंडीगढ़:  पंजाब में किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, और केंद्र सरकार द्वारा जो ऑर्डिनेंस बिल किसानी के लिए लागू किए हैं.उसको किसानों ने व्यर्थ माना है और कहा है कि यह किसान विरोधी बिल है और वह इसका जमकर विरोध करते हैं.उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि केंद्र सरकार इन बिलों को वापस ले और जिस तरह से किसानी का कार्य पंजाब में चल रहा था.

वैसे ही चले लेकिन अभी तक हुई बातचीत में ऐसा कुछ सामने नहीं आ रहा कि केंद्र सरकार अभी इस बिल को वापस लेने के मूड में है जिसको लेकर पूरे पंजाब का किसान दिल्ली मोर्चे पर लगा हुआ है और लगातार अपनी मांगों को मनवाने के लिए दिल्ली बैठा है खाने पीने से लेकर हर तरह की सुविधा किसान आपस में मिलजुल कर कर रहा है.

वहीं जहां एक तस्वीर किसानों की दिल्ली मोर्चे पर है.तो दूसरी तस्वीर उनके घरों में जहां पर जो किसान एक तरह अपने हक की लड़ाई के लिए दिल्ली पहुंचे हुए हैं.वही घर को संभालने के लिए घरों में बच्चे और सीरी अपना काम बखूबी से निभा रहे हैं.वहीं जो हमने किसान के परिवारों से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके घरों से कोई उनके पिता या उनके दादा दिल्ली मोर्चे पर गए हुए हैं और यहां पर सारा काम वह खुद संभाल रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिस तरह से केंद्र सरकार किसान विरोधी बिल लेकर आई है. जब तक इन्हें वापस नहीं लिया जाएगा वह प्रदर्शन को नहीं रुकेंगे.

इसके अलावा खेतों में काम करने वाले सीरी ने भी बताया कि जानवरों को पानी पिलाने से लेकर उन्हें चारा देने तक और खेत का सारा काम है खुद संभाल रहे हैं और उनके मालिक दिल्ली में है और उन्होंने कहा है कि जब तक वह जीत कर वापस नहीं आते तब तक वह खेतों में सारा काम खुद संभाले और खेतों में ही रहे

वह इस मसले पर महिलाओं का भी कहना है कि किसान वहां सारा कुछ संभाल रहे हैं. लेकिन उन्हें परेशानी है तो आ ही रही है. इसके लिए वह रोज अरदास करती हैं कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार हमारी बात को सुने और इस बिल को वापस ले. उन्होंने बताया कि कुछ महिलाएं किसानों के साथ वहां पर खाना पकाने के लिए भी पहुंची हुई है और हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द हमारी बात को सुनेगी

किसानों द्वारा यह प्रदर्शन जहां दिल्ली में मोर्चा लगाकर अपने हक की मांग कर रहा है. तो दूसरी तस्वीर दिखाना भी बनता था. क्योंकि यह वह तस्वीर भी है जब घर के पूरे कामकाज ठप पड़े हैं और उन्हें पूरा करने के लिए घर के बाकी सदस्य घरों में बैठकर वह कार्य कर रहे हैं और सब का कार्य एक ही है कि केंद्र सरकार इस बिल को वापस लें. लेकिन अब आने वाला समय बताएगा कि जीत किसानों की होगी या केंद्र सरकार अपने फैसले पर यूं ही खड़ी रहेगी.

Leave a comment